Press Coverage

Press Coverage

ऑर शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह

सर्वोदयनगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ऑर शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार व सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक ने किया। इस मौके पर चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, संस्थापक अलोक मिश्रा, विद्यालय समिति के सदस्य देवव्रत और डायरेक्टर रचना मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

Apr 01, 2023

डीपीएस में पुरस्कार वितरण समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदयनगर में शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की कार्य कुशलता पर उनको एप्लीकेशन एवार्ड दिया गया। प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को जनरल प्रोफिश्यैसी पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाने वाले विद्यार्थियों को आल राउंडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने में निपुण विद्यार्थियों को गुड स्पोकन इंग्लिश एवार्ड दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डायरेक्टर रचना मोहोत्रा, विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्रा, प्रोवाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्रा, विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला आदि रही। (वि.वि.)

Apr 02, 2023

डीपीएस में पुरस्कार वितरण समारोह

दिल्ली पब्लिक स्कूल सर्वोदयनगर में शाइनिंग स्टार पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थियों की कार्य कुशलता पर उनको एप्लीकेशन एवार्ड दिया गया। प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को जनरल प्रोफिश्यैसी पुरस्कार प्रदान किए गए। विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर दिखाने वाले विद्यार्थियों को आल राउंडर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलने में निपुण विद्यार्थियों को गुड स्पोकन इंग्लिश एवार्ड दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डायरेक्टर रचना मोहोत्रा, विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्रा, प्रोवाइस चेयरपर्सन बंदना मिश्रा, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्रा, विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला आदि रही। (वि.वि.)

March 25, 2022

मेधावियों को दिये 'शाइनिंग स्टार' पुरस्कार

दिल्ली पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर में आयोजित एक समारोह में मेधावी बच्चों को शाइनिंग स्टार पुरस्कार दिये गये। मुख्य अतिथि डायरेक्टर रचना मोहोत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यहां विद्यार्थियों को उनकी कार्यकुशलता के लिये एप्लीकेशन अवार्ड्स, प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले विद्यार्थियों को ‘जनरल प्रोफिश्यैन्सी’ पुरस्कार, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कुशलता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को ‘ऑल राउंडर’, बच्चों के प्रयास, परिश्रम और निपुणता के आधार पर कंसिस्टेंसी’ पुरस्कार, अंग्रेजी भाषा धारा प्रवाह वोलने वाले बच्चों को गुड स्पोकन इंग्लिश अवार्ड’, वर्षभर उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को फुल अटेंडेस’ और सत्र के अंत में अपनी कड़ी मेहनत से परीक्षा में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को जनरल | इम्प्रूवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर बच्चों ने नृत्य और संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। यहां विद्यालय के संस्थापक आलोक मिश्रा, प्रो वाइस चेयरपर्सन वन्दना मिश्रा, हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला आदि थीं।

March 25, 2022

डीपीएस सर्वोदय नगर के छात्र सम्मानित

सर्वोदय नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह शाइनिंग स्टार का आयोजन किया गया। शुभारंभ निदेशक रचना मोहोत्रा ने किया। संस्थापक आलोक मिश्रा, वाइस चेयरपर्सन वंदना मिश्रा, समिति के सदस्य देवव्रत मिश्रा मौजूद रहे। हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूरे साल हुई प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग कक्षाओं के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया (ब्यूरो)

March 25, 2022

नृत्य से जीता दिल, भाषण से दिखाई प्रतिभा

दिल्‍ली पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर में टाकिंग टाइटंस (2021-2022) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों की शानदार नृत्य की प्रस्तुति देख सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कक्षा एक के बच्चों ने जहां पुरानी वस्तुओं से नई वस्तुएं तैयार कीं। वहीं कक्षा दो के बच्चों ने कहानियों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। इसी तरह तीसरी से पांचवीं के बच्चों ने बिना हिचकिचाहट भाषण की प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। स्कूल की हेड मिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला व निदेशक रचना ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। (विवि)

October 11, 2021

डीपीएस के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

दिल्‍ली पब्लिक स्कूल, सर्वोदिय नगर में दो दिवसीय जूनियर इंटर स्कूल प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया । कहानी बाचन, आब्जेक्ट टॉक, मोनो एक्टिंग, डेकलेमेशन, अंग्रेजी वोलना जैसे कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय हेडरमिस्ट्रेस प्रतिभा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर अनुभवी संचार विशेषज्ञ नीता जैन व व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक स्नेहा गुप्ता भी मौजूद रहीं। बच्चों ने इस अवसर पर नृत्य कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी। प्री नर्सरी एवं प्रेप के बच्चों के लिए ‘ऑब्जेक्ट टॉक’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चे वर्गर, वार्वी डॉल, वाशिंग मशीन जैसे वेशभूषा में तथा विभिन्‍न मशहूर कार्टून कैरेक्टर वनकर मंच पर आये और अपनी मीठी आवाज में सबके समक्ष स्वयं को प्रस्तुत किया। इसी तरह कक्षा: से 5 तक के बच्चों के लिए भी विभिन्‍न सृजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने बच्चों के कुशल वाचन व अभिनय की प्रशंसा की। विद्यालय की डायरेक्टर रचना मेहरोत्रा ने स्वयं मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।

October 11, 2021